मौदहा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारितः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर। कुछ दिनों से चल रहीं सारी अटकलवाजियों पर विराम लगाते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मौदहा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया। अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर अब भाजपा का ब्लाक प्रमुख बनने की राह आसान हो गई है।
सत्ता परिवर्तन के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था। धीरे धीरे समय के साथ यह चर्चायें हकीकत में भी बदलतीं गईं। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अब मौदहा ब्लाक प्रमुख सावित्री यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। ब्लाक सभागार मौदहा मे आयोजित अविश्वास प्रस्ताव के दौरान 87 बीडीसी सदस्यों में से कुल 47 सदस्य मौजूद रहे। जिनमें से 46 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 46 में से 45 सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख पर अविश्वास जताते हुए प्रस्ताव के समर्थन में मत दिया। विपक्ष में मात्र एक मत रहा। इस तरह ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया।