नेत्रहीन महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
यू0 पी0 के हमीरपुर जिले के जिला महिला अस्पताल में प्रसव के बाद एक अंधी माँ को 102 एम्बुलेन्स के लिए सात घंटे तक इंतजार के बाद महिला को मिल सकी एम्बुलेन्स
हमीरपुर पारा लादर निवासी बिन्द कुमारी
w/o प्रकाश की पत्नी बिन्द कुमारी का प्रशाव होना था जिसके लिए वो मौदहा स्वास्थ्य केंद्र गई जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया
जहाँ उन्हें दिनाँक 20 को सुबह 7 बजे वो महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और 8 बजे प्रशाव हो गया तब आज उन्हें 10 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया तभी महिला के भाई द्वारा 102 पर कई फोन किये गए पर वो टाइम न होने व 35 किलो0 मी0 से अधिक दूरी बताने पर 600 रु0 की मांग की गई थी जिसे अन्धी माँ देने में असमर्थ थी। जिसके चलते 7 घंटे तक एम्बुलेंस के इंतजार में भूखी पियासी बानी रही प्रशुता अन्धी माँ।
फिर मीडिया की सूचना पर तत्काल मुहैया हुई 102 एम्बुलेन्स । ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
तब जाके मिली पीड़ता को राहत।
आपको बताते चले कि पीड़िता का पति भी बीमार है जोकि मौदहा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है ।