अपर जिलाधिकारी ने दी उद्यन सिंह वीडर को अन्तिम चेतावनी,18 जनवरी से कार्यालय से अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण तलब
अवकाश अथवा चिकित्सा सम्बन्धी प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किये बगैर गायब रहना कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन
झांसी: अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हरीशंकर ने बतलाया है कि उद्यन सिंह वीडर, आॅग्ल अभिलेखागार, कलैक्ट्रेट झांसी, निवासी-जी 185, पटेल नगर, सिटी सेन्टर, साईड-2, ग्वालियर (म0प्र0) दिनांक 18 जनवरी 2018 से कार्यालय में उपस्थित नही हो रहे है और न ही इनके द्वारा किसी प्रकार के अवकाश का प्रार्थना-पत्र आज तक प्रस्तुत किया गया है। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा जो पूर्व में आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना-पत्र दिए गये है, वह बिना सक्षम प्राधिकारी से स्वीकृत कराये प्रेषित किये गये है। जो अनियमित है। उद्यन सिंह वीडर द्वारा इस कलैण्डर वर्ष के माह जनवरी 2018 में कुल 07 आकस्मिक अवकाश ले चुके है। दिनांक 18-01-2018 के बाद से कोई अवकाश सम्बन्धी अथवा चिकित्सा सम्बन्धी प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत नही किया गया है, जो कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन है।
श्री हरीशंकर ने उद्यन सिंह वीडर को अन्तिम वार निर्देशित किया है कि इस विज्ञप्ति की तिथि से एक पक्ष के अन्दर आप दिनांक 18-01-2018 से लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में अपना कारण सहित लिखित स्पष्टीकरण सुसगत साक्ष्यों सहित उनके समक्ष किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत करे। यदि निर्धारित अवधि के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त नही होता है तो इनके विरुद्व नियमानुसार कार्यवही अमल में लायी जाएगी। जिसके लिए उद्यन सिंह वीडर स्वयं उत्तरदायी होगे।