• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पांच हजार रूपये के कर्ज को लेकर सूद खोरो ने किया चाकू से  हमला

पांच हजार रूपये के कर्ज को लेकर सूद खोरो ने किया चाकू से  हमला

झांसी/ जनपद आज एस,एस,पी कार्यालय पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिया नंबर.9 की रहने वाली श्रीमती सिम्मो पत्नी लतीफ खां रहने बताया कि मेरा पुत्र लारा उर्फ रमजान ने पांच हजार रूपये चार माह पहले कर्ज लिया था बाद में पैसा आने पर ब्याज समेत चुका दिया था। लेकिन सूदखोरो के द्वारा नाजायज पैसे की मांग की। और इसी को लेकर 18 जूर्न को लगभग 7 बजे घर में घुस कर पैसे की मांग करने लगे। और प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर मार पीट पर उतारू हो गये वही एक सूरखोर ने अपनी पेंट की जेब से चाकू निकालकर, तवाड़तोड़ प्रहार कर दिये जिससे रमजान बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने अभी तक मेरी रिपोर्ट नही ली है, मात्र एन0सी0आर में मामला दर्ज किया। एवं उपरोक्त अपराधी खुलेआम घूम रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे है।

Jhansidarshan.in