ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) जनपद हमीरपुर के कैंथी बदनपुरा गांव में उधारी के पैसे मांगने पर एक व्यक्ति भड़क उठा। आक्रोशित होकर अपने साथियों के साथ मिलकर बृद्ध को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल बृद्ध को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथी बदनपुरा गांव निवासी शौकत अली पुत्र बसंता ने बताया कि सोमवार देर शाम वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी वहां से गांव के ही रसक लाल, भरतू तथा गजराज निकले। बताया कि रसकलाल ने बीते सात वर्ष पूर्व पुत्र की शादी के लिये उससे चैबीस सौ रूपये उधार लिये थे जो अभी तक नहीं लौटाये। जब उसने रूपयों के बारे में कहा तो रसकलाल आक्रोशित हो गया। उसने अपने हाथ में लिये तमंचे को उसके सीने पर रख कर गालीगलौच की। तीनों ने एकराय होकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा