ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
रठा (हमीरपुर) जनपद की राठ कोतवाली में एक कलयुगी पुत्र ने रूपयों के लालच में रिस्तों की मान मर्यादा को ताक पर रखते हुए अपने पिता की पिटाई कर दी। पिता को पीटने के बाद उसके पास रखे लाखों रूपये छीन कर भाग निकला। कोतवाली पहुंचे पिता ने पुलिस के सामने अपनी व्यथा बताई।
राठ कस्बा निवासी गनेशीलाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह चिल्ली गांव के स्कूल से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिब्रत्त हुआ था। उसनरे अपनी पेंशन से दो लाख नब्बे हजार रूपये निकाले। आरोप लगाया कि इतनी बड़ी रकम देख कर उसके पुत्र रामकिशोर व पुत्र के साले ब्रजकिशोर निवासी बड़ी चिल्ली की नीयत खराब हो गई। आरोप लगाया कि दोनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए पूरी रकम छीन ली। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा