• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ह्रदय गति रूकने से किसान की हुई मौत, रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

रठा (हमीरपुर) जनपद के राठ में आर्थिक विपन्नता का सामना कर रहे एक और किसान की ह्रदयगति रूकने से मौत हो गई। जिस वक्त किसान की मौत हुई वह अपने घर से राठ कसबे में खरीददारी करने आया था। तभी अचानक सीने में उठे दर्द पर वह सड़क किनारे पड़े तख्त पर जाकर लेट गया। अपने घर परिवार से दूर सड़क किनारे ही उसकी जान निकल गई।
राठ कस्बे में शनिवार की रात सड़क किनारे एक अधेड़ बेहोशी की अवस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव की शिनाख्त न हो पाने पर पुलिस खासी परेशान थी। तभी वहां पहुंचे सैदपुर गांव के प्रधान ने शव को देखते ही पहचान लिया। शव गांव के ही राजेन्द्र सक्सेना का निकला। परिजनों ने बताया कि राजेन्द्र सक्सेना बाजार में खरीददारी करने आया था। तभी शाम के वक्त अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। हालत ज्यादा खराब होने पर वह चरखारी रोड में एक दुकान के सामने पडे लकड़ी के तख्त पर लेट गया जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक किसान के पास करीब तीन बीघा कृषि भूमि थी जिस पर खेती करता था। गुजारा न होने पर उसने गांव में ही परचून की एक छोटी सी दुकान भी कर ली थी। बताया कि कई वर्ष से खेती घाटे का सौदा साबित हो रही थी। तीन बेटियों में से बड़ी बेटी रानी का विवाह कर चुका था। जबकि शिखा व शिवानी के विवाह की चिंता उसे सता रही थी। मृतक का पुत्र एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षण कार्य करता है।

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in