• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

13 बच्चों की मौत पर घटनास्थल पर पहुंचे CM से लोगों ने बोला-साहब, हमारे बच्चे लौटा दो

13 बच्चों की मौत पर घटनास्थल पर पहुंचे CM से लोगों ने बोला-साहब, हमारे बच्चे लौटा दो

कुशीनगर जिले के दुदही बाजार के पास बहपुरवा मानवरहित क्रासिंग पर गुरुवार की सुबह-सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ । स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन ट्रेन से टकरा गई। सौ मीटर तक घिसटती रही वैन के परखचे उड़ गए।13 विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई । मुख्यमंत्री ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार की तरफ से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी । इसके अलावा उन्होंने रेल मंत्री से भी पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने के साथ ही मानवरहित रेलवे समपार फाटकों को मानवयुक्त करने के संबंध में सिफारिश की है । मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों के मानकों की जांच को लेकर पहले भी आदेश दिए जाते रहे हैं । पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर ऐसे सभी वाहनों की फिर से जांच के निर्देश दे दिए गए हैं । गाड़ियों की फिटनेस खराब मिलने वाले सभी वाहनों को सीज करने के साथ ही तय मानकों से समझौता कर सड़कों पर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा । हजारों ग्रामीणों ने नारेबाजी और प्रदर्शन कर मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई और मानवरहित रेलवे फाटक पर गेट मैन के तैनाती की भी मांग की। इस दौरान भीड़ में शामिल परिजनों ने सीएम से कहा कि हमारे लाल हमें वापस लौटा दो । इस दौरान सीएम ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने परिवार वालों को आश्वस्त किया कि इस मामले की गंभीरता से जांच होगी और दुर्घटना के लिए जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि गोरखपुर के कमिश्नर अनिल कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है ।

Jhansidarshan.in

You missed