• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

 

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

ब्रम्हानन्द गैस एजेंसी बसेला के सौजन्य से नगर के तहसील सहित अनेक स्थानों पर निशुल्क प्याऊ खुलवाये गये। मंगलवार को एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने पानी पिलाकर इस निशुल्क प्याऊ का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जल संरक्षण का संदेश दिया।
प्याऊ के उदघाटन पर एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है। पानी की कीमत उसे ही पता होती है जिसे प्यास लगी हो। जल संरक्षण पर कहा कि यदि लोग पानी की बरबादी करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब पानी की एक-एक बूंद के लिये तरसना पडे़गा। हरीचरन फौजी ने कहा कि गर्मी के मौसम में यदि प्यास लगने पर पानी न मिले तो व्यक्ति गंभीर बीमार हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उनका उददेश्य रहता है कि एैसे स्थानों पर प्याऊ खोले जायें जहां पर ज्यादा भीड़भाड़ रहती है। कहा कि इस भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा सबाब कोई नहीं है। बताया भीषण गर्मी में बाजार, तहसील आदि स्थानों पर काम से आने वाले लोग पानी न मिलने पर प्यास से व्याकुल रहते हैं। पानी न मिलने से लोगों का हाल बेहाल रहता है। भीषण गर्मी में लोगों को राहत देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष निशुल्क प्याऊ लगवाये जाते हैं। इस वर्ष भी नगर के प्रमुख पांच स्थानों पर निशुल्क प्याऊ लगाया गया है।

Jhansidarshan.in