• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सामूहिक विवाह समारोह में एक दूसरे के साथ जीने मरने की खाई कसमें:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

 

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

दम मदार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में तीन जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया। समारोह में आये अतिथियों ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद देकर उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।
सोमवार को सरीला क्षेत्र के अतरौली धगवां गांव में सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। दम मदार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा परमहंस आश्रम में आयोजित इस सामूहिक विवाह महायज्ञ में तीन जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सोसायटी के प्रबंधक छुन्ना शाह बरकाती ने नवदंपत्तियों को उपहार स्वरूप दैनिक उपयोग का सामान भेंट किया। समारोह में बुंदेलखंड प्रभारी जयप्रकाश राठौर, मंडल प्रभारी यादवेंद्र यादव आदि ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद देकर उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।

Jhansidarshan.in