ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार
बिवाँर(हमीरपुर)बेखौफ दरिंदों ने किशोरी को बनाया अपनी हवस का शिकार।पिता ने लगाई थाना में गुहार।थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे जाँच करने।
थाना क्षेत्र के टीहर गाँव में बुधवार सुबह अपने किसान पिता के साथ खेतों में शीला(फसल कटाई के बाद बची गेंहूँ की बालियाँ)बीनने गई तेरह वर्षीय किशोरी को तीन दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला।
पीड़ित किशोरी के पिता ने थाना बिवाँर में तहरीर देकर बताया कि बुधवार सुबह वह गांव के द्वारिका प्रसादके खेत में अपनी गाय लेकर जा रहा था
जिससे उसकी तेरह वर्षीय पुत्री व छःवर्षीय पुत्र भी उसके साथ फसलों की बालियाँ बीनने चल दिए।
बताया कि रास्ते में उसकी गाय बिदक कर भाग खड़ी हुई जिसे पकड़ने वह गाय के पीछे-पीछे भागा और काफी दूर निकल गया।
बताया कि जब वह गाय को लेकर लौटा तो अपनी पुत्री को न पाकर अपने पुत्र से पूँछा जिसपर पुत्र ने बताया कि तीन युवक किशोरी को पकड़ कर खेत मे बने ट्यूबवेल के कमरे ले गए हैं ,
जिनकी शिनाख्त टीहर निवासी आनन्द कुमार पुत्र जगमोहन,संजय प्रजापति पुत्र श्रीकृष्ण निवासी धनपुरा व मौदहा के चाँदबाबू पुत्र पप्पू निवासी मौदहा के रूप में हुई
पीड़िता के पिता ने जाकर कमरे को खुलवा अपनी पुत्री को मुक्त करवाया और आवेश में आकर आरोपी चाँदबाबू पर कुल्हाड़ी से हमला भी कर दिया।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज किया और मौके पर जाँच के लिए पहुँची। ग्रामीण
अपर पुलिसअधीक्षक,लाल साहब यादव क्षेत्राधिकारी मौदहा शुभ सूचित व थाना प्रभारी शिवमिलन सरोज ने घटनास्थल का मुआयना कियाऔर पीड़िता का बयान भी दर्ज किया जा चुका है।
बताया कि किशोरी का मेडिकल चेकअप करवाया गया है।
पीड़ित किशोरी का पिता ताँगा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों अपराधियों को धारा376D,342IPCव06पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है