ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
एक महिला ने यात्रा के दौरान बस में आगे बोनट के पास अपना बैग रख दिया। अज्ञात युवकों ने बैग का ताला तोड़ कर उसमें रखे जेवरात पार कर दिये। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग।
कामतानाथ मन्दिर बाजार चित्रकूट निवासी काजोल गुप्ता पुत्री कैलाश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को अपने ससुर व भांजी के साथ महोबा से राठ डिपो की बस द्वारा राठ जा रही थी। बताया कि बस चालक ने उसके ससुर से बैग लेकर बस के बोनट के पास रख दिया। बैग में सोने के झुमकी, नाक की बड़ी व छोटी नथ, चार अंगूठी, चांदी की कर्धनी, बिछिया 3 जोड़ी आदि सामान रखा था। महोबा से दो अज्ञात युवक उसी बस में चढे़ जो बैग के पास जाकर बैठ गये। रास्ते में किसी वक्त उन्होंने बैग का ताला तोड़ कर उसमें रखे जेवरात निकाल लिये। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।