ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) बिजली चोरी रोकने के लिए गठित की गयी विजलेंस टीम द्वारा लोगों के साथ बदसलूकी व अवैध धन उगाही के मामले सामने ही आते रहते हैं । ऐसा ही एक और मामला सामने आया जब विजलेंस टीम द्वारा नगर के एक संभ्रांत व्यापारी के यहां पर छापेमारी करते हुए बदसलूकी कर दी ।
राठ कस्बे के चौवट्टा मुहाल में कसबे के प्रतिष्ठि व्यापारी राजेन्द्र गुप्ता व रविन्द्र गुप्ता का मकान है। दोनों भाई सामाजिक गतिविधियों के साथ ही राजेन्द्र गुप्ता पुराने भाजपाई भी हैं। शनिवार की रात करीब 10.30 बजे इनके घर पर विद्युत विभाग की विजलेंस टीम ने छापा मारा; रात अधिक होने के कारण इनके दरवाजे बंद थे जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बगैर आवाज दिये मकान में लगे तालों, दरवाजे के बाहर लगे विद्युत मीटरों तथा तारों से छेड़छाड़ की गई। करीब आधा घंटे तक चली इस कार्यवाही की वीडियो मकान के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गये। जब टीम के सदस्यों ने आवाज लगाई तो रविन्द्र गुप्ता की 82 वर्षीय मां ने सुबह आने की बात कही। जिस पर टीम के सदस्यों द्वार अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। शोरगुल सुनकर मौके पर मुहाल के सभासद मनीष सोनी सहित कई लोग मौके पर पहुंच गये। रवीन्द्र गुप्ता ने बताया कि जब वह घर से बाहर आये तथा टीम से चेकिंग करने की बात की तो टीम के पास कोई भी कागज नही थे और न ही कोई बुक थी। लोगों के आ जाने से टीम के लोग बिना चेकिंग किए ही वहां से चले गये। रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि उनके घर पर बिजली के दो घरेलू कनेक्शन है। दोनों के मीटर घर के दरवाजे पर लगे हुए हैं जिनका समय से बिल भुगतान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि बीते चार माह से विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उच्चधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग की।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा