• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आखिर क्या है पुलिस द्वारा बरामद लावारिस कर का राज:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

राठ नगर के चरखारी रोड पर खड़ी एक लावारिस कार की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी । कार स्वामी की जानकारी न होने पर पुलिस उसे उठाकर कोतवाली ले आयी । कार में मिले कागजातों के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जा रही है ।
शनिवार सुबह नगर के चरखारी रोड पर उस समय हड़कम्प मच गया जब वहां पर काफी समय से खड़ी एक लावारिस कार को लेने कोई नहीं आया। किसी आशंका से ग्रसित मुहालवालों ने जब मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो आनन फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली के एसआई ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी की अंदर बाहर से तलासी ली किन्तु कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिस पर पुलिस गाड़ी को उठा कर कोतवाली ले आई। बताया कि गाड़ी मालिक की तलास की जा रही है जिसके मिलने पर मामला स्पष्ट हो सकेगा। बतादें कि अभी कुछ दिन पहले ही नगर की कांशीराम कालौनी के पास इसी तरह खड़ी एक लावारिश कार बरामद हुई थी। जब पुलिस ने कार की तलासी ली तो उसमें खून पाया गया। पुलिस की तहकीकात में मामले की परत दर परत खुलती चली गई। वह कार चालक की हत्या कर लूटी गई थी जिसका उपयोग व्यापारी के अपहरण में किया जाना था। उक्त मामले के बाद स्थानीय पुलिस काफी सजग बनी हुई है।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in