सामाजिक मूल्यों को झकझोरती बड़ी खबर
मेले की आड़ में जुए का खेल
समाज के भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़.?
जालौन :० कदौरा थाना क्षेत्र के गोहाना गांव में लगे मेले की आड़ में जुए का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। मेले की चकाचौंध के बीच संचालित यह अवैध जुआ फड़ न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि समाज के युवाओं को भी गलत राह पर धकेलने का गंभीर खतरा पैदा कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जुए के इस फड़ पर लाखों रुपये की बाजी लगाई जा रही है। सबसे हैरानी की बात यह है कि जुआरी यह सब बेखौफ होकर कर रहे हैं, मानो कानून का कोई खौफ ही न हो।
सोशल मीडिया पर जुआ खेलते जुआरियों का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद मेले में इस तरह का अवैध कारोबार कैसे चल रहा है? क्या प्रशासन की निगरानी केवल कागजों में सीमित है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले को परिवारों और बच्चों के मनोरंजन का स्थान माना जाता है, लेकिन ऐसे अवैध फड़ों के चलते मेले की पवित्रता और सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह के अवैध खेलों पर रोक लगाई जा सके।
रविकांत द्विवेदी RK