• Fri. Dec 12th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के खिलाफ सचिवों का प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा विरोध ज्ञापन

ByNeeraj sahu

Dec 5, 2025

ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के खिलाफ सचिवों का प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा विरोध ज्ञापन

जालौन :० विकासखंड कोंच में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली (Online Attendance) लागू किए जाने के विरोध में शुक्रवार दोपहर ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण धरना दिया। लगभग 12:30 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन में सचिवों ने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी थोपे जाने से फील्ड वर्क प्रभावित होगा और शासकीय कार्यों के निष्पादन में बाधाएं पैदा होंगी।

सचिवों ने आरोप लगाया कि विभिन्न विभागों के अतिरिक्त दायित्व उन पर थोपे जा रहे हैं, जिससे उनकी मूल जिम्मेदारियाँ पूरी कर पाना मुश्किल हो रहा है। उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क बाधाओं के चलते कई बार ऑनलाइन उपस्थित दर्ज करना भी संभव नहीं होता, ऐसे में यह व्यवस्था अव्यवहारिक सिद्ध हो रही है।

धरने के दौरान सचिव फर्श पर बैठकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज करते रहे। पूरा विरोध कार्यक्रम सचिव संगठन के बैनर तले शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

इसी क्रम में सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ कोंच प्रशांत कुमार को सौंपा। ज्ञापन में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को समाप्त करने, अन्य विभागों के अतिरिक्त कार्यों से मुक्त किए जाने और सचिवों को केवल उनके विभागीय कार्यों तक सीमित रखने की मांग की गई।

सचिवों ने यह भी चेतावनी दी कि अब उनके निजी मोबाइल नंबरों पर बनाए गए सभी शासकीय व विकासखंड स्तरीय व्हाट्सऐप ग्रुप वे छोड़ देंगे। उनका कहना है कि अधिकतर अतिरिक्त कार्य और लगातार निर्देश इन्हीं ग्रुपों के माध्यम से थोपे जाते हैं, जिससे नियमित पंचायत कार्य बाधित होता है।

सचिवों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, विरोध चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा।
इस दौरान इंद्रजीत सिंह, हेमन्त कुमार, शिल्पी राजपूत, वसीम खान, आकांक्षा दीक्षित,पवन सिंह सहित सभी सचिव मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in