जालौन में एक साथ तीन दुकानों में आग का तांडव , अज्ञात कारणों से तीन दुकानों में लगी भीषण आग
जालौन में शनिवार देर रात एक भीषण हादसा सामने आया, जहां एक साथ तीन दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में तीनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग का तांडव – तीन दुकानें जलकर राख
इंद्रा नगर स्थित कुईया रोड पर लगी आग इतनी भीषण थी कि
दूध डेयरी,
मोबाइल–कंप्यूटर शॉप,
बाइक ऑटो पार्ट्स दुकान।
तीनों में रखा लाखों रुपये का सामान देखते ही देखते जलकर राख हो गया।
इलाके में दहशत
अचानक दुकानों के भीतर से धुआं व आग की लपटें उठते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने भागकर दुकानदारों और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी।
दमकल की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घंटों की मेहनत के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब तक तीनों दुकानों का अधिकांश सामान राख हो चुका था।
कहाँ की घटना?
उरई कोतवाली क्षेत्र
इंद्रा नगर, कुईया रोड, जालौन
बाइट :– राहुल राजपूत (दूध डेयरी संचालक)
“मैं रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर गया था, लेकिन अचानक पड़ोसियों ने सूचना दी कि आग लग गई है। जब मौके पर पहुंचा तो दुकान पूरी तरह आग की चपेट में थी। लाखों का नुकसान हो गया।”
रविकांत द्विवेदी RK