*पिता अस्पताल में भर्ती पुत्र की रहस्यमय मौत रात्रि की घटना सुबह घटना स्थल पर दौड़े लोग*
पूंछ झांसी कस्बा थाना पूंछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम फतेहपुर स्टेट रोड के समीप गांव के नजदीक एक युवक के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय आदि पुलिस बल के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही घटना के बारे में जानकारी एकत्रित की वही रात्रि के समय मौजूद एक कृषक के द्वारा बताया गया कि जब उसे रात्रि के समय मृतक खेत पर पड़ा मिला तो उसके द्वारा गांव में जाकर लोगों की जानकारी दी लेकिन रात्रि अधिक होने के कारण कोई नहीं आया वही जब सुबह लोग पहुंचे तो रोड के समीप खेत में शव पड़ा हुआ था घटना की जानकारी के साथ ही गांव के लोगों का हुजूम लग गया वही मृतक की पहचान परीक्षत उर्फ कल्लू पुत्र हरबंश पाल निवासी ग्राम फतेहपुर स्टेट के रूप में हुई मृतक कल्लू जो कि कस्बे की एक दुकान पर मजदूरी करता था वहीं मृतक अधिकांश रात्रि के समय अपने दादा के खेत पर जानवर देखने के लिए जाता था बताते चले कि मृतक के पिता किसी बीमारी के कारण झांसी में भर्ती है जिनका उपचार चल रहा हैं स्थानीय ग्रामीणों की माने तो घटना प्रथम दृश्या सड़क हादसा प्रतीत होती हैं जिसमें लोगों के द्वारा घटना स्थल से किसी कार के कुछ टूटे हुए अवशेष भी प्राप्त किए है सूचना लिखे जाने तक मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था।