• Fri. Dec 12th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*उरई कोतवाली पुलिस, एसओजी ,सर्विलांस टीम की बड़ी कार्रवाई*

ByNeeraj sahu

Dec 4, 2025

*उरई कोतवाली पुलिस, एसओजी ,सर्विलांस टीम की बड़ी कार्रवाई*

*मुठभेड़ में वांछित 2 शातिर अभियुक्त गोली लगने से घायल, अवैध असलाह व बाइक बरामद*

जालौन :० उरई कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित और फरार चल रहे शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

*पृष्ठभूमि : अनुज को तमंचे से मारी गई थी गोली*

30 नवंबर 2025 को अनुज निवासी मोहल्ला तुफैलपूर्वा, इन्द्रानगर अपने साथियों के साथ बैठा था। उसी दौरान सतेन्द्र उर्फ सत्तू, गोलू निवासी जोराखेरा और विक्रम राजपूत निवासी धरगुवां पहुंचे और विवाद के दौरान अनुज के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिससे अनुज घायल हो गया था।

*पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली उरई में मुकदमा संख्या 695/25 धारा संबंधित में*

1. सतेन्द्र उर्फ सत्तू

2. गोलू राजपूत

3. विक्रम राजपूत

4. गौरव राजपूत

के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था।

*एसपी जालौन ने बनाई थीं 3 टीमें*

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने तत्काल 3 टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार दबिशें दे रही थीं।

*करमेर रोड पर मुठभेड़, दोनों आरोपी घायल*

मुखबिर से सूचना मिली कि सतेन्द्र उर्फ सत्तू अपने साथी गोलू के साथ करमेर रोड से उरई की ओर आ रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर आरोपियों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।

*पूछताछ में आरोपियों की पहचान*—

1️⃣ सतेन्द्र उर्फ सत्तू पुत्र रमेश निवासी बम्हौरी कला थाना आटा (थाना आटा का हिस्ट्रीशीटर)

2️⃣ राघवेन्द्र उर्फ गोलू राजपूत पुत्र उत्तम सिंह निवासी जोराखेरा थाना आटा
के रूप में की गई है।

घायल अभियुक्तों को मानवीय दृष्टिकोण से तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

*बरामदगी*

02 अदद तमंचा 315 बोर

02 खोखा कारतूस

02 जिन्दा कारतूस

एक मोटरसाइकिल (HF डीलक्स)

पूरे प्रकरण में पुलिस ने अलग से मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

“घटना गंभीर थी, इसलिए तीन टीमें गठित की गई थीं। अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुए। इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है : एसपी जालौन”

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲9415924024,7007725321

Jhansidarshan.in