*गाँधी जी, शास्त्री जी के आदर्शों को याद कर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें: मण्डलायुक्त*
*महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन*
——————–
झांसी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा कार्यालयों, विद्यालयों व अन्य संस्थाओं में महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इसके साथ ही महात्मा गांधी जी के जीवन, उनकी देश सेवा, जीवन-मूल्यों, अन्त्योदय की अवधारणा तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर प्रकाश डाला गया।
मंडलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपर आयुक्त प्रशासन श्री उमाकान्त त्रिपाठी ने भी दोनो महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
मण्डलायुक्त ने अपने संबोधन के दौरान दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब महात्मा गांधी जी के आदर्शों, मूल्यों को याद करते हुए पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करें। गाँधी जी ने पहला मूल संदेश-करुणा का संदेश दिया, दूसरे की पीड़ा के प्रति संवेदनशीलता को समझने वाला व्यक्ति करुणामयी हो जाएगा, गाँधी जी की वाणी मे प्रताप व तेज था।
मण्डलायुक्त ने कहा कि हम सभी को मन, वचन और कर्म से सही कार्य करना चाहिए। आज का दिन अपने अन्दर झांकने का दिन है। हम किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत हैं सत्य बोलने के साथ ही दुखियों के सहयोगी बनें। उन्होने कहा कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कार्य करने का प्रण लेते हुये कार्य करें। उन्होने बताया कि महात्मा गांधी जी ने जीवन भर सत्य व अहिंसा का पालन किया।
मण्डलायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी साधारण परिवार से थे। प्रधानमंत्री के रूप में छोटे कार्यकाल में जय जवान जय किसान का नारा लगाकर एक अहम छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को इन दोनों महापुरुषों के जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों को अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम में कमिश्नरी परिवार के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा गाँधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर दुर्गा कान्वेंट स्कूल की छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिये” एवं “रघुपति राघव राजा राम” का गायन किया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।