• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व तथा मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीणा के पर्यवेक्षण में झाँसी मंडल में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

ByNeeraj sahu

Aug 22, 2025

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व तथा मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीणा के पर्यवेक्षण में झाँसी मंडल में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह अभियान वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से ललितपुर खंड में संचालित गाड़ी संख्या 64616 एवं 11077 में तथा ललितपुर स्टेशन पर दिनांक 18.08.2025 को चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों पर कार्यवाही की गई। अभियान में कुल 60 प्रकरण दर्ज कर ₹20,915/- का राजस्व प्राप्त किया गया।

इस अभियान में मंडल के चेकिंग स्टाफ श्री विशाल सिंह, श्री प्रवीण तिवारी, सुश्री शालिनी धुरिया, सुश्री भारती कुशवाहा, श्री अमित कपूर, श्री आलोक खरे एवं श्री एन.एस. यादव सम्मिलित रहे।

रेल प्रशासन यात्रियों से विनम्र अपील करता है कि वे यात्रा के पूर्व उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। बिना टिकट या अनियमित यात्रा करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

प्रेस विज्ञप्ति-02

दिनांक: 18.08.2025
रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली का बिजली बचत में अभूतपूर्व योगदान
रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली का उत्पादन वर्ष 2016-17 में केवल एक शिफ्ट में चलता था, जिससे कुल स्प्रिंग उत्पादन 86,010 हुआ था तथा उस वर्ष कुल बिजली खपत 28,21,280 KWH यूनिट रही।
वर्ष 2016-17 के बाद कारखाने के विद्युत विभाग द्वारा ऊर्जा बचत के संबंध में प्रधान कार्यालय एवं रेल स्प्रिंग कारखाना प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप कई कार्य किए गए, जिनका विवरण इस प्रकार है–
सौर ऊर्जा संयंत्र – वर्ष 2018 में 528.255 Kwp का सोलर पावर जनरेशन प्लांट स्थापित किया गया तथा उचित मरम्मत कार्य कराकर अधिकतम क्षमता उपयोग (Capacity Utilization Factor) प्राप्त किया जा रहा है।
प्रकाश व्यवस्था में सुधार – शेड में लगी 400 वाट HPSV लाइटों को 90/100 वाट LED लाइटों से बदलकर बिजली की बचत की गई।
वाटर कूलर (Water Cooler) – पुराने 1500 वाट के वाटर कूलरों को हटाकर 775 वाट क्षमता के 11 नए वाटर कूलर लगाए गए।
ए.सी. यूनिट – प्रशासनिक भवन एवं अन्य स्थलों पर लगे लगभग 40 पुराने (2500 वाट खपत वाले) ए.सी. यूनिटों को बदलकर 5 स्टार इन्वर्टर टाइप ए.सी. लगाए गए।
सीलिंग फैन – पुराने 120–150 वाट के सीलिंग फैन को बदलकर 60 वाट क्षमता वाले फैन लगाए गए।
ट्यूब लाइट – पुराने 40 वाट ट्यूब लाइटों को बदलकर 18/20 वाट एल.ई.डी. लाइटें लगाई गईं।
स्ट्रीट लाइट – कारखाना एवं कॉलोनी में लगी 400/250/150/70 वाट स्ट्रीट लाइटों को बदलकर 100/60 वाट की लाइटें लगाई गईं।
पावर फैक्टर सुधार – पावर फैक्टर पैनलों की उचित मरम्मत कराई गई, जिससे पावर फैक्टर 0.90 से बढ़ाकर 0.95 एवं उससे ऊपर बनाए रखा गया।
समय पर बिल भुगतान – विद्युत विभाग एवं लेखा विभाग के संयुक्त प्रयास से एम.पी.एम.के.व्ही.व्ही.सी.एल. का बिजली बिल 7 दिवस के भीतर भुगतान करने पर वर्ष 2024-25 में ₹63,473/- की छूट (Prompt Payment Incentive) प्राप्त हुई।
उपरोक्त उपायों के परिणामस्वरूप वर्ष 2024-25 में कुल बिजली खपत 26,45,337 KWH यूनिट रही, जबकि स्प्रिंग उत्पादन 95,321 हुआ। इस प्रकार वर्ष 2016-17 की तुलना में 1,75,943 यूनिट बिजली की बचत करते हुए 9,311 अतिरिक्त स्प्रिंग उत्पादन किया गया।
इसके फलस्वरूप वर्ष 2016-17 की तुलना में वर्ष 2024-25 में लगभग ₹18 लाख की बचत संभव हुई है, साथ ही उत्पादन में भी वृद्धि दर्ज की गई है।
भविष्य में कारखाने में और अधिक ऊर्जा बचत हेतु BLDC Fan, Room Light Sensor आदि का उपयोग तथा विद्युत उपकरणों जैसे ACB, VCB का प्रतिस्थापन किया जाएगा।
ऊर्जा बचत के इन कार्यों को सफल बनाने में श्री नितिन कुमार गुप्ता (उप मुख्य विद्युत अभियंता, आर.एस.के. सिथौली), श्री सचिन कुमार (उप मुख्य यांत्रिक अभियंता, आर.एस.के. सिथौली), श्री भानु प्रताप सिंह (उप मुख्य यांत्रिक अभियंता, आर.एस.के. सिथौली), श्री घनंजय रहलकर (सहायक कारखाना प्रबंधक), श्री एस.के. गुप्ता (वरिष्ठ खंड अभियंता/विद्युत) तथा समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

प्रेस विज्ञप्ति-03

दिनांक: 18.08.2025

झाँसी मंडल की अभूतपूर्व समयपालन उपलब्धि

झाँसी मंडल ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समयपालन (पंक्चुअलिटी) के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दिनांक 17.08.2025 को मंडल की ट्रेन समयपालन प्रतिशत 95.80% रही, जो कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों तथा कोविड-19 के बाद की अवधि में अब तक की सबसे उच्च उपलब्धि है। इससे पूर्व सर्वश्रेष्ठ समयपालन 95.10% दिनांक 15.03.2025 को दर्ज की गई थी।

विशेष उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.08.2025 को भी मंडल का समयपालन 93.05% रहा। इस दौरान झाँसी मंडल ने 91% एवं 89% की रोलिंग ब्लॉक दक्षता भी दर्ज की, जो परिचालन की दृष्टि से उल्लेखनीय उपलब्धि है।

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी। भविष्य में इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया, जिससे मंडल इसी प्रकार की उपलब्धि निरंतर जारी रखे ।

प्रेस विज्ञप्ति-04

दिनांक: 18.08.2025

संरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

झाँसी, 18 अगस्त। मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आज झाँसी मंडल में संरक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को “संरक्षा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार उन कर्मचारियों को प्रदान किए गए जिन्होंने असामान्य परिस्थितियों में सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए संभावित रेल दुर्घटनाओं को टालने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन कर्मचारियों की सेवा भावना, सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए प्रत्येक को ₹1000/- की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत कर्मचारियों की सूची इस प्रकार है:

1. सुग्रीव सिंह, ट्रैकमैन – यूनिट 07/जीरोन
2.  रजनीश कुमार पासवान, ट्रैकमैंटनर/धौर्रा
3. श्री अजय कश्यप, पेट्रोलमैन – फूप
4. श्री सौरव कुमार  – पेट्रोलमैन – फूप
5. श्री श्री रामलखन ट्रैकमेंटेनर,  – पुखरायां
6. श्री उमंग बाबू, कांटेवाला – खरगापुर
7. श्री राजेश कुमार मीणा, वरिष्ठ ट्रेन मैनेजर– झांसी
8. श्री विक्रम कुमार,  लोको पायलट गुड्स – झांसी
9. श्री एच एस आर्या – लोको पायलट मेल झांसी
10. श्री सुमित शिवहरे – सहायक लोको पायलट/झांसी
11. श्री प्रेम चंद्र कुशवाहा  – लोको पायलट गुड्स/झांसी
12. श्री प्रीतम सिंह कुशवाहा – सहायक लोको पायलट/झांसी

इन सभी कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य क्षेत्र में जिस सजगता, निष्ठा और कर्मठता का प्रदर्शन किया है, वह अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मंडल रेल प्रशासन सभी सम्मानित कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देता है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

अद्वितीय संवेदनशीलता का परिचय देने वाले आर्मी डॉक्टर मेजर रोहित बाचवाला को झांसी रेल मंडल द्वारा किया गया सम्मानित

आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, झाँसी में आयोजित एक विशेष समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर घटित एक प्रेरणादायक घटना से जुड़े आर्मी डॉक्टर मेजर रोहित बाचवाला (मिलिट्री हॉस्पिटल, झाँसी कैंट) को सम्मानित किया गया। मेजर बाचवाला ने न्यूनतम संसाधनों में अद्वितीय साहस, कौशल और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव कराने में विशेष भूमिका निभाई गई थी।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 05 जुलाई 2025 को पनवेल–गोरखपुर गाड़ी संख्या 15066 में सफर कर रही एक गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराने में रेलवे टीम ने अद्वितीय समन्वय और सेवा भावना का परिचय दिया। इस टीम में महिला टिकट जांच कर्मचारी — श्रीमती लिली कुशवाहा, राखी कुशवाहा, ज्योतिका साहू, कविता अग्रवाल, पाली प्रभारी श्री पी.एन. सोनी, उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) श्री मणि राय तथा रेलवे डॉक्टर डॉ. सुजीत कुमार शामिल थे। इन सभी को पूर्व में ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

उक्त घटना में विशेष भूमिका निभाने वाले आर्मी डॉक्टर मेजर रोहित बाचवाला (मिलिट्री हॉस्पिटल, झाँसी कैंट) उस समय अवकाश पर होने के कारण सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो सके थे। अतः आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उनके इस योगदान को “नि:स्वार्थ सेवा और मानवता का प्रेरणादायक उदाहरण” बताते हुए सराहा गया

 

Jhansidarshan.in