नेशनल हाईवे 27 पर बेकाबू परिवहन की बस ने पांच गायों को रौंदा तीन की मौत दो घायल
परिवहन बस की टक्कर से गायों की मौत
पूंछ झांसी थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा नेशनल हाईवे 27 पर आज देर शाम करीब साढ़े सात बजे परिवहन निगम की अनियंत्रित बस हाईवे ओर बैठी पांच गाय चपेट में आ गई जिससे तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गाए गंभीर रूप से घायल हो गई वही घटना के तुरंत बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया वही सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सहित उपजिलाधिकारी मोंठ अवनीश तिवारी के समझाने के वाद ग्रामीण माने साथ ही गांव में गौशाला बनवाए जाने की मांग की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मृत गायों को पीएम के वाद जमीन में दफन करवाया गया।