पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाना चाहिए : जीतू यादव पूँछ ______________________________________ पूँछ नगर वासियो ने मृतकों की याद में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ___________________________________पूँछ मे शनिवार को जीतू यादव के नेतृत्व में पहलग्राम आतंकीहमले में मृतकों की याद में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च बस स्टेंड से शुरू हुआ बहुत बड़ी संख्या में लोग साथ चलते हुए आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आदि नारे लगा रहे थे कैंडल मार्च मंडी चौराहे पर समाप्त हुआ। समापन पर जीतू यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस कायरता से पर्यटकों को निशाना बनाया है अत्यन्त कष्टदायी व निंदनीय हैआतंकियों की जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटक खुशियां मनाने पहलगाम गए हुए थे उनकी खुशियां मातम में बदल जाएगी जिस नवविवाहिता के हाथों की मेहदी भी नहीं छुटी थी उसका सुहाग उजड़ गया क्या बीत रही होगी उस पर , पति के साथ साथ किसी का बेटा किसी का भाई वपिता इस दुनियां से चला गया। हम लोग उनको वापस तो नहीं ला सकते है लेकिन अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते है । घायलों को शीघ्र स्वास्थ लाभ व दिवंगत आत्माओं को शान्ति मिले ऐसी प्रार्थना हम सभी करते है। और जल्द से जल्द आतंकियों को कड़ी में कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।