उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पं0 दीनदयाल सभागार में समाज कल्याण/पिछडा वर्ग/दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी में सम्बन्धित विभागों से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया एवं समस्त लाभार्थियों द्वारा योजनाओं से लाभान्वित होने पर खुशी व्यक्त करते हुये अपने विचार साझा किये।
उक्त गोष्ठी में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, भाजपा कपिल बिरसैनिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव, जिला पिछडा वर्ग कल्याण/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के०पी० सिंह उपस्थित रहे।