सर्दियों के मौसम में गर्म वस्त्रों से असहायों का करें यथासंभव सहयोगः डॉ० संदीप
बिजौली की आदिवासी बस्ती में सनशाइन क्लब द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न
झाँसी। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही अब तापमान में गिरावट आना शुरू हो गई है जिससे उत्तरी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए सनशाइन क्लब परिवार द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बिजौली स्थित आदिवासी गांव में आयोजित किया गया जहाँ लोगों को चिन्हित कर उन्हें कंबल वितरित किया गया जिससे वे सर्दी के मौसम में स्वयं का बचाव कर सकें। इस कार्यक्रम का आयोजन सनशाइन क्लब के अध्यक्ष अमित जैन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बिजौली स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आदिवासी बस्ती में निवास कर रहे लगभग 80 मजदूर परिवारों को कम्बल वितरित किये गए। अध्यक्ष अमित जैन के द्वारा कहा गया कि पुनीत कार्यों के क्रम में आगामी माह में गरीब बस्तियों में अत्याधिक जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरित किया जाएगा। कम्बल वितरण कार्य में अनुराधा गुप्ता, श्याम मुरारीलाल अग्रवाल, डॉ० संदीप सरावगी , रामकुमार अग्रवाल, चन्द्रशेखर तिगुनायक एवं सन्देश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। अंत में सचिव वीरेंद्र गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।