पंचतत्व में विलीन हुए पत्रकार ,साहित्यकार, लोक कला विशेषज्ञ ,अयोध्या प्रसाद गुप्त ‘कुमुद’
उरई :० बुंदेलखंड के अनमोल रत्न अयोध्या प्रसाद गुप्त ‘कुमुद ‘ आज स्थानीय मोक्ष धाम में पंच तत्व में विलीन हो गए।उनके ज्येष्ठ पुत्र प्रसन्न वेंकट गुप्त ने जैसे ही उन्हें मुखाग्नि दी, तमाम आंखें सजल हो गई। अंतिम यात्रा उनके आवास राठ रोड मंडपम से शुरु हुई ,जहां उनको श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसमें व्यापारी, समाजसेवी,विभिन्न दलों के नेता बड़ी संख्या में डाक्टर ,अधिवक्ता,रंग कर्मी ,लोक कलाकार और काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।