झाँसी मंडल में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
आज दिनांक 06 दिसंबर 2024 को झाँसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी । इसके पश्चात अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री पी. पी. शर्मा, समेत उपस्थित सभी अधिकारियों ने बरी बरी से बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर मंडल के अधिकारियों और एससी/एसटी यूनियन के अध्यक्ष श्री सत्यपाल सिंह तथा सचिव श्री वीरेंद्र अहिरवार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब के आदर्शों और सिद्धांतों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संघर्ष, शिक्षा और समर्पण से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना ही उनके प्रति सच्चा सम्मान होगा। इसी क्रम में मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के सम्बन्ध में विस्तार से सबको बताया तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल ने कहा की यदि हम उनके आदर्शों सिद्धांतों में से एक दो ही अपने दैनिक व्यवहार में धारण कर लें, तो पूरा समाज ही एकता के सूत्र में बांध जायेगा I
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब के जीवन, उनके संघर्ष और योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने डॉ. अंबेडकर द्वारा लिखी गई महत्वपूर्ण पुस्तकों और उनके विचारों की विशेषताओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में समानता, न्याय और शिक्षा के प्रसार के लिए जो योगदान दिया, वह अनुकरणीय है। उनके जीवन मूल्य हमें प्रेरित करते हैं कि हम भी समर्पण और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें।
सभा के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर.डी.मौर्या, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी पी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप स्वरुप मिश्र, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता राहुल शुक्ल एवं कौशल किशोर सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे I
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहब के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। सभा का समापन बाबा साहब को नमन और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के दृढ़ संकल्प के साथ हुआ। सभा का सञ्चालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया।