• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

21022मनरेगा अंतर्गत उपलब्ध धनराशि का गबन करने पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज

ByNeeraj sahu

Oct 26, 2024

मनरेगा अंतर्गत उपलब्ध धनराशि का गबन करने पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज

खण्ड विकास अधिकारी मोंठ के पत्र संख्या-1260 / मनरेगा सेल / शिकायत / स्पष्टीकरण / 2022-23 दिनांक 27 सितम्बर 2022 के ग्राम पंचायत जरहाकला में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का कार्य लम्बे समय से बन्द होने, मिनी स्टेडियम की कुल प्राक्कलन धनराशि 46.90 लाख रूपये के सापेक्ष उपलब्ध कराये गये बिलो के आधार पर मनरेगा योजनान्तर्गत कुल 23.08 लाख की सामग्री का भुगतान किया किये जाने, जिसकी स्थलीय जाँच हेतु त्रिस्तरीय समिति द्वारा जॉच आख्या में भुगतान की गयी कुल धनराशि में से उपलब्ध एम०बी० अनुसार कुल 12.58 लाख रूपये की धनराशि का उपभोग करने इसके अतिरिक्त अवशेष सामग्री 10.50 लाख रूपये का उपभोग अभी तक नहीं न करने तथा मौके पर लगभग मात्र 0.72 लाख रूपये धनराशि की सामग्री उपलब्ध जाने, शेष धनराशि लगभग 9.78 लाख रूपये के सापेक्ष न तो मौके पर कार्य पाया और न ही कार्यस्थल पर सामग्री उपलब्ध पायी गयी।

अतः धनराशि के गबन के मामले में ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार के विरूद्ध सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मोंठ के द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Jhansidarshan.in