अपनी पराम्परा एवं विरासत पर गर्व‘‘ थीम पर युवा उत्सव का आयोजन
झाँसी: जनपद से राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित होने वाले युवा उत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार जनपद के युवाओ के मध्य जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17-10-2022 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित गॉधी सभागार में किया जा रहा है।
इस जिला युवा उत्सव की थीम ‘‘अपनी पराम्परा एवं विरासत पर गर्व‘‘ पर मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, चित्र्ाकला प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं युवा संवाद ¼Yuva Samvaad-India@2047½ जैसे कार्यक्रमों को कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में 15 से 29 आयु वर्ग के युवक नेहरू युवा केन्द्र झॉसी के सोशल मीडिया अकाउंट @NykJhansi पर दिनंाक 16-10-2022 को सांय 4-00 बजे तक लॉगिन कर आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है। कार्यक्रम के प्रतिभागियो की आयु की गणना 1-अप्रैल-2022 से की जायेगी। इस कार्यक्रम में जनपद के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, ग्रामीण युवाओ तथा नगर के गणमान्य नागरिक आमन्त्रित किये गये है।
यह जानकारी देते हुये जिला युवा अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओ में युवा प्रतिभाग कर विजेता के रूप में राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करेगे। जनहित के इस कार्यक्रम में मीडिया के प्रतिनिधियों से समाचार प्रकाशित करने में सहयोग का अनुरोध है।