• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मुक्ताकाशी मंच पर में  एम०एल०सी० श्रीमती रमा आर० पी० निरंजन की अध्यक्षता में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

ByNeeraj sahu

Oct 24, 2024

झांसी : 15 दिवसीय मंडलीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी मुक्ताकाशी मंच पर में  एम०एल०सी० श्रीमती रमा आर० पी० निरंजन की अध्यक्षता में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी एवं माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों का स्वागत परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मा० एम०एल०सी० श्रीमती रमा आर०पी० निरंजन द्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण कर खादी के वस्त्रो एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों की खराददारी के साथ प्रदर्शनी की प्रशंसा की गयी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि 15 दिवसीय मंडलीय खादी ग्रामोद्योगीय प्रदर्शनी से लोगों को स्वरोजगार एवं स्वावलम्बन की भावना प्रेरित हो रही है। मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में लगे हुये आधुनिक डिजायनों के खादी के वस्त्र एवं निर्मित ग्रामोद्योगीय उत्पाद लोगो को काफी आकर्षित कर रहे है।
‌ उन्होंने कवि सम्मेलन की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से स्वस्थ मनोरंजन के साथ ज्ञान और मानवीय संवेदनाओं की अनुभूति होती है तथा साहित्य समाज का दर्पण है और साहित्यकार समाज के पथ प्रदर्शक है।
कवि सम्मेलन में संगीतकार अर्जुन सिंह चाँद, हास्य कवि रिपूसूदन नामदेव, हास्य कवि देवेन्द्र नटखट, हास्य कवि सी०वी० राय तरूण, सत्यप्रकाश ताम्रकार, वीर रस कवि संजीव दुबे, श्रृगांर कवि वैभव दुबे, कवियत्री नेहा चाचरा आदि ने शानदार कवितायें सुनाई। हास्य से लेकर चिंतन के बिन्दुओं को कविता के रूप में सुनाकर मनोरंजन और ज्ञानवर्धन किया।
अन्त में परि० ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर द्वारा मुख्य अतिथि महोदया को प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं सम्मानित समुस्त कवियों एवं अतिथियों तथा आये हुये सम्मानित जनपद वासियों का आभार व्यक्त किया था।

Jhansidarshan.in