• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

161022बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा भानू सहाय द्वारा अर्द्ध विक्षिप्त महिला को पहुंचाया मदर टेरेसा आश्रम

ByNeeraj sahu

Oct 23, 2024

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा भानू सहाय द्वारा अर्द्ध विक्षिप्त महिला को पहुंचाया मदर टेरेसा आश्रम

मेडिकल कॉलेज के पास श्रीजी तिराहे के पास 25-30 वर्षीय मानसिक बीमार एक युवती निर्वस्त्र सड़क किनारे पड़ी थी। जिसे कपड़े पहनाकर पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल में 26 सितम्बर को भर्ती किया था।
27 की सुबह युवती जिला अस्पताल से गायब हो गई।
5 दिन तक पुलिस हाँथ पाँव मरती रही पर 1 अक्टूबर को सराफा बाजार संघ के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के भतीजे मनी अग्रवाल को गन्दीगर का टापरा से खोज कर पुलिस के साथ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रही है।
15.10.22 को 11 बजे मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय एवं समाज सेवी राजेन्द्र शर्मा ने मेडिकल कॉलेज से अपर जिला अधिकारी, जिला प्रोविशन अफसर एवं वन पॉइंट सेंटर की प्रबंधिका प्रीति सिंह द्वारा विभागीय औपचारिकता पूर्ण कर समस्त लिखा पड़ी का कार्य कर मेडिकल की एम्बुलेंस से ईलाइट के पास रुकते हुए युवती को मदर टेरेसा होम में पहुंचा दिया गया।
जिला अधिकारी जी से युवती के विशेष चिकित्सा दिलाये जाने का अनुरोध किया जाएगा जिसे उसके याददाश्त ठीक हो सके।
जिसमे भानू सहाय, राजेंद्र शर्मा के साथ पुलिस प्रशासन से दो महिला पुलिस कर्मी , अस्पताल प्रशासन मेडिकल कॉलेज के सबंधित महिला स्टाफ के द्वारा अर्द्ध विक्षिप्त महिला की मदर टेरेसा आश्रम में उनके उच्च अधिकारियों को सुपुर्दगी दी।
इस अवसर पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के पदाधिकारियों में गिरजा शंकर राय हनीफ ख़ान , सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in