• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

151022मण्डलायुक्त ने किया सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर का औचक निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Oct 23, 2024

मण्डलायुक्त ने किया सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर का औचक निरीक्षण

झांसी: प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार प्रथम व तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद/मण्डल की सभी तहसीलों में किया गया। इस क्रम में मण्डलायुक्त आदर्श सिंह द्वारा तहसील सदर में तृतीय शानिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण कर जन समस्याओं को सुना, साथ ही फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश भी दिये।
मण्डलायुक्त ने तहसील सदर पहुंचकर सबसे पहले तहसील दिवस उपस्थित अधिकारियों संबंधित सम्बन्धी पंजिका का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा सम्बन्धी प्रकरण तैयार कर चरणबद्व एवं योजनाबद्व तरीके से अवैध कब्जे हटवाना सुनिश्चित करें, जिससे जन शिकायतें भी कम आयेगी। उन्होने विरासत के प्रकरणों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में कुल 51 जन शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 04 जन शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष 47 जन शिकायतों के निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समयानुसार जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक एवं पारदर्शी ढंग से कराना सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को बार-बार चक्कर नही लगाने पड़ेगे।
इस दौरान डीआईजी जोगेन्दर कुमार, एसपी सिटी , उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in