मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना पावरलूम संचालन हेतु सौर ऊर्जा सम्बन्धी सोलर प्लान्ट की स्थापना होने से पावरलूम बुनकरों को अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी
परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उ०प्र० डॉ उत्तीर्ण वीर सिंह द्धारा झाँसी परिक्षेत्र अन्तर्गत (जनपद झॉसी/जालौन/ललितपुर/ हमीरपुर/महोबा) के समस्त पावरलूम बुनकर बन्धुओं को सूचित किया गया है कि प्रभारी संयुक्त आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ०प्र० कानपुर के निर्देशानुसार पावरलूम बुनकरों के लिए प्रस्तावित मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना के अन्तर्गत इस परिक्षेत्र के लिए 04 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना पावरलूम संचालन हेतु सौर ऊर्जा सम्बन्धी सोलर प्लान्ट की स्थापना होने से पावरलूम बुनकरों को अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी। प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग कर अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर बुनकरों की आर्थिक स्थिति सुदृढ करना है। इस योजना हेतु पावरलूम की इकाई/समिति/एस०एस०आई० यूनिट/व्यक्तिगत बुनकर पात्र है।
बुनकर की आयु 18 से 59 वर्ष के बीच हो तथा वस्त्र उत्पादन में कार्यरत हो, उसके पास बुनकर परिचय पत्र अथवा विद्युत विभाग द्वारा निर्गत विद्युत कनेक्शन का प्रमाण हो, उसके पास आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त वोटर कार्ड हो उसके पास सौर ऊर्जा सयंत्र लगाने के लिए उपयुक्त स्थान/छत उपलब्ध हो तथा उसके पास योजना अन्तर्गत बुनकर अंश लगाने में सक्षम हो। योजना अन्तर्गत सामान्य जाति के पावरलूम बुनकर हेतु राज्यांश 50 प्रतिशत तथा लभार्थी अंश 50 प्रतिशत है तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पावरलूम बुनकर हेतु राज्यांश 75 प्रतिशत तथा लाभार्थी 25 प्रतिशत निर्धारित है।
सोलर प्लान्ट की क्षमता व लागत 6 किलो वाट (लीथियम बैटरी के साथ) 10.46 लाख 8 किलोवाट (लीथियम बैटरी के साथ) 13.95 लाख, 10 किलोवाट (लीथियम बैटरी के साथ) 17.44 लाख, 12 किलोवाट (लीथियम बैटरी के साथ) 20.22 लाख, 15 किलोवाट (लीथियम बैटरी के साथ) 25.27 लाख, 20 किलोवाट ( लीथियम बैटरी के साथ) 33.70 लाख तथा 25 किलोवाट (लीथियम बैटरी के साथ) 42.12 लाख होगी।
उन्होने पावरलूम बुनकर बन्धुओं से अनुरोध किया है कि इस योजना का लाभ हेतु परिक्षेत्रीय कार्यालय 198, सी०पी० मिशन कम्पाउन्ड, जल संस्थान झाँसी के कार्य दिवस में आवेदन हेतु सम्पर्क करें।