स्थायी लोक अदालत (जन उपयोगी सेवायें) सिविल कोर्ट, झांसी में पेशकार पद हेतु आवेदन करें 28 नवम्बर तक
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जफीर अहमद ने अवगत कराया है कि स्थायी लोक अदालत (जन उपयोगी सेवाएं) सिविल कोर्ट, झांसी में पेशकार के पद की नियुक्ति की जानी है, जिसमें जनपद न्यायालय और कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त इच्छुक कर्मचारी स्थायी लोक अदालत, झांसी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है तथा अपना आवेदन दिनांक 28-11-2022 तक जिला विधिक सेवा प्रधिकरण कार्यालय में या जिला न्यायालय, झांसी की अधिकारिक बेवसाइट में उपलब्ध प्रारूप में भर कर दिनांक 28-11-2022 तक प्रस्तुत कर सकते है।