• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

23323झाँसी मंडल द्वारा उल्लेखनीय परिचालनिक प्रदर्शन

ByNeeraj sahu

Oct 4, 2024

झाँसी मंडल द्वारा उल्लेखनीय परिचालनिक प्रदर्शन

झाँसी मंडल परिचालन विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक  आशुतोष एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक  अखिल शुक्ल के मार्गदर्शन में निरंतर उपलब्धियां दर्ज कर रहा है | इसी क्रम में दिनांक: 22.03.23 को वर्तमान वित्तीय वर्ष का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मंडल द्वारा अन्य मंडलों से 220 माल गाड़ियाँ का आदान-प्रदान किया गया, जो कि अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है | इसके अतिरिक्त झाँसी-भोपाल इंटरचेंज पॉइंट अगासोद से अब तक की सर्वाधिक 46 मालगाड़ियां का आदान-प्रदान करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है | ग्वालियर–गुना इंटरचेंज पॉइंट के माध्यम से मंडल द्वारा भोपाल मंडल को अब तक की सर्वाधिक 07 मालगाड़ियाँ दी गयीं है | दिनांक: 22.03.23 को ही भीमसेन इंटरचेंज पॉइंट से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 41 मालगाड़ियों का आदान प्रदान किया गया |

दिनांक : 22.03.23 को ही प्रथम बार बबीना से बिजरौठा के मध्य नव निर्मित तीसरी लाइन पर विद्युत इंजन द्वारा प्रथम मालगाड़ी का संचालन किया गया |

उक्त प्रदर्शन का श्रेय झाँसी मंडल में निरंतर चल रहे अनुरक्षण कार्य तथा अवसंरचनात्मक उच्चीकरण एवं विकास कार्य को जाता है |                                             (2)

समपार फाटक संख्या 326 के स्थान पर सबवे का निर्माण

झाँसी ललितपुर रेल खण्ड पर जाखलौन-जीरौन के मध्य समपार फाटक सं0 326 कि.मी. 1025/6-8 के स्थान पर सबवे/ अधोगामी पुल का निर्माण किया जाना है। निर्माण कार्य के चलते गेट को दिनांक 20.02.2023 से बन्द किया जाना  था | उक्त समपार फाटक को अब दिनांक 24.03.2023 से निर्माण कार्य के चलते बंद किया जा रहा है | समपार फाटक बंद अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में समपार फाटक 325 का प्रयोग किया जा सकता है ।

(3)

सीमा तिवारी बनीं उत्तर मध्य रेलवे की पहली महिला स्टेशन डायरेक्टर

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर प्रथम बार एक महिला स्टेशन निदेशक की नियुक्ति की गयी है | कु. सीमा तिवारी द्वारा सहायक वाणिज्य प्रबंधक झाँसी के पद से पदोन्नित होकर स्टेशन डायरेक्टर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का पदभार ग्रहण किया है | पदभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का दौरा किया तथा सभी दफ्तरों के प्रतीक्षालय सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया | इस अवसर पर महिला कर्मचारियों तथा स्टेशन सलाहकार समीति सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया |

                                                                           (4)

*80वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग प्रतियोगिता*

साउथ ईस्टर्न रेलवे, कलकत्ता ,वेस्ट सेण्ट्रल रेलवे जबलपुर व साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर रही विजयी

 

उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ प्रयागराज के तत्वावधान में झांसी मण्डल रेलवे खेलकूद संघ द्वारा आयोजित स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 80वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष (लीग राउंड ) चैम्पियनशिप में कल खेला गया पहला मैच रेलवे बोर्ड नई दिल्ली बनाम साउथ ईस्टर्न रेलवे, कलकत्ता टीम के बीच खेला गया जिसमें साउथ ईस्टर्न रेलवे, कलकत्ता की ओर से रिमांशु ने तीन व अतानु एवं राजेंद्र के एक एक गोल की मदद से 5-0 से जीत हासिल की। दूसरे मैच वेस्ट सेण्ट्रल रेलवे जबलपुर बनाम सदन रेलवे चेन्नई के बीच एकतरफ़ा मैच में वेस्ट सेण्ट्रल रेलवे जबलपुर ने 13-2 जीत हासिल कर टूर्नामेंट में बनी हुई है । वेस्ट सेण्ट्रल रेलवे जबलपुर के नवनीत सिंह ने शानदार खेलते हुये अपनी टीम के लिए 6 गोल किये तो वही मयंक जेम्स ने 3 गोल किये। दिन के आख़िरी तीसरा मैच ईस्टर्न रेलवे कोलकता बनाम साऊथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें कांटे की टक्कर में साऊथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर 2-1  से विजयी रही इनकी ओर से दीपक एवं एजाज़ कुरेशी ने 1 -1 गोल किये तो वही

ईस्टर्न रेलवे कोलकता से एक गोल  रियाजुद्दीन ने किया।

मैचों के दौरान टूर्नामेंट आफ़िशियल में निशान मोहंती (अंतरराष्ट्रीय अम्पायर) महेंद्र कोरिया, प्रीत सिंह, बृजेश कुशवाह, तवरेज़ ख़ान,सैय्यद अली, बलवंत कुमार , सौरव गुप्ता, सी मूरूगेवल , सुनील गुप्ता , तकनीकी अधिकारी में विनम्र खंडकर व रवि, निर्णायक में हरमीत सिंह, प्रभा गुप्ता, आरिफ़ अली, सरिता ग्रोवर, गौरव सिंह सेंगर एवं रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड(आरएसपीबी) नई दिल्ली द्वारा नामित टूर्नामेंट डायरेक्टर सूर्या प्रकाश, अम्पायर मैनेजर नदीम शेख़, टूर्नामेंट आब्ज़र्वर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खंडकर एवं रेलवे बोर्ड चयन समिति सदस्य पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हसरत कुरैशी, अजिंदर पाल सिंह व इश्तियाक़ अली विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन रेलवे के पूर्व हॉकी खिलाड़ी कमल किशोर ने किया ।

कल ख़ेले जाने वाले मैच

१- आरसीएफ, कपूरथला बनाम सदन रेलवे चेन्नई -समय  प्रात : 8:00 बजे।

२– वेस्टर्न रेलवे मुंबई बनाम एनसीआर प्रयागराज समय 10:00 बजे ।

३- साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर  बनाम साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली – समय दोपहर 3:30 बजे ।

Jhansidarshan.in