• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

24323भव्य शोभायात्रा का आयोजन किए जाने के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया

ByNeeraj sahu

Oct 4, 2024
 सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण झांसी में रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किए जाने के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन झांसी एव श्री राम जन्म उत्सव शोभायात्रा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की एक संयुक्त बैठक महानगर धर्माचार्य आचार्य पo हरिओम पाठक जी की अध्यक्षता एवं समन्वयक देवराज चतुर्वेदी जी के मुख्य आतिथ्य में श्री सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।
 शोभायात्रा के संयोजक  विनोद अवस्थी जी ने बताया कि दिनांक 30.03.2023 गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे सिद्धेश्वर मंदिर में श्री राम जन्म उत्सव का प्रसाद ग्रहण करके सभी राम भक्त भव्य शोभायात्रा के साथ प्रस्थान करेंगे।
उक्त यात्रा बीकेडी चौराहा, आतिया तालाब, आशिक चौराहा, खंडेराव गेट ,कोतवाली, सिंधी तिराहा ,मानिक चौक होते हुए झांसी दुर्ग आदि का निर्माण करने वाले  श्रीमंत महाराज वीर सिंह जूदेव द्वारा स्थापित झांसी नगर के मध्य बिंदु जहां से नगर के परकोटे के सभी द्वार व खिड़कियां समान दूरी पर बने हैं, ऐसे ऐतिहासिक भगवान श्री राम के विशाल आस्था केंद्र श्री रघुनाथ जू सरकार मंदिर पर विराजमान भगवान की आरती व स्वरूपो के सम्मान तिलक तथा भगवान का सभी राम भक्त राजभोग प्रसाद ग्रहण करके शोभा यात्रा का समापन होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष जयदीप खरे ने कहा कि यात्रा मार्ग में सभी व्यापारी बंधु व व्यापार मंडल जगह-जगह भक्तों को पानी पिलाने की व्यवस्था करेंगे और पुष्प वर्षा करके श्री रामलला सरकार का स्वागत करेंगे।
यात्रा के युवा व्यवस्थापक श्री पुरुकेश अमरया ने कहा कि हमारे सभी युवा साथी यात्रा मार्ग में हर घर व दुकानों पर भगवा ध्वज लगाकर पीले चावल देकर भक्तों को आमंत्रित करेंगे संदीप सरावगी ने सभी का आभार व्यक्त किया व अनूप करोसिया जी ने बैठक का संचालन किया।
 इस अवसर पर हेमंत परिहार, पियूष रावत ,अतुल मिश्रा, वीरेंद्र ठाकुर, सोनू ठाकुर, मोहित परिहार, शैलेश त्रिवेदी, कार्तिकेय पचौरी, विकास अवस्थी, अभिषेक राजपूत, संतोष खरेला, संजीव तिवारी, अर्पित महाराज, मनोज चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम स्वामी, मनीष रावत, पंकज शुक्ला, संतोष साहू, रवि खटीक, प्रवीण लखेरा, अजय पुरवार, दीपेंद्र राजावत, वीरेंद्र सिंघल, नीलेश दीक्षित, निलॉय बोस, मनमोहन मनु, योगेश नामदेव इत्यादि उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in