• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

24323झाँसी मंडल द्वारा पुनः उल्लेखनीय परिचालनिक प्रदर्शन

ByNeeraj sahu

Oct 4, 2024

झाँसी मंडल द्वारा पुनः उल्लेखनीय परिचालनिक प्रदर्शन

झाँसी मंडल परिचालन विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक अखिल शुक्ल के मार्गदर्शन में निरंतर उपलब्धियां दर्ज कर रहा है | मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जहाँ दिनांक: 22.03.23 को भीमसेन इंटरचेंज पॉइंट से सर्वाधिक 41 मालगाड़ियों का आदान प्रदान किया गया | वहीँ दिनांक 23.03.23 को भीमसेन जंक्शन जो की कानपुर के लिए इंटरचेंज पॉइंट है, को 26 मालगाड़ियां प्रदान कर इस वित्तीय वर्ष में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, इससे पूर्व दिनांक 27.02.23 को 24 मालगाड़ियां भीमसेन जंक्शन इंटरचेंज पॉइंट को प्रदान की गयीं थी |

उक्त प्रदर्शन का श्रेय झाँसी मंडल में निरंतर चल रहे अनुरक्षण कार्य तथा अवसंरचनात्मक उच्चीकरण एवं विकास कार्यों को जाता है |

(2)

*80वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग प्रतियोगिता*

आरसीएफ, कपूरथला, वेस्टर्न रेलवे मुम्बई व साउथ वेस्टर्न रेलवे, कोलकता रही विजयी

उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ प्रयागराज के तत्वावधान में झांसी मण्डल रेलवे खेलकूद संघ द्वारा आयोजित स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 80वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष (लीग राउंड) चैम्पियनशिप में कल खेला गया पहला मैच आरसीएफ, कपूरथला बनाम सदन रेलवे चेन्नई के बीच खेला गया एकतरफ़ा मैच आरसीएफ, कपूरथला ने 12-3 से जीत हासिल कर नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरे मैच मेजवान एनसीआर प्रयागराज बनाम वेस्टर्न रेलवे मुम्बई के बीच कांटे की टक्कर में वेस्टर्न रेलवे मुम्बई 3-2 से विजयी रही । दिन के आख़िरी मैच साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर बनाम साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली के बीच खेला गया जो 2-2 गोल से बराबर रहा ।

मैचों के दौरान टूर्नामेंट आफ़िशियल में निशान मोहंती (अंतरराष्ट्रीय अम्पायर) महेंद्र कोरिया, प्रीत सिंह, बृजेश कुशवाह, तवरेज़ ख़ान,सैय्यद अली, बलवंत कुमार , सौरव गुप्ता, सी मूरूगेवल , सुनील गुप्ता , तकनीकी अधिकारी में विनम्र खंडकर व रवि, निर्णायक में हरमीत सिंह, प्रभा गुप्ता, आरिफ़ अली, सरिता ग्रोवर, गौरव सिंह सेंगर एवं रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड(आरएसपीबी) नई दिल्ली द्वारा नामित टूर्नामेंट डायरेक्टर सूर्या प्रकाश, अम्पायर मैनेजर नदीम शेख़, टूर्नामेंट आब्ज़र्वर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खंडकर एवं रेलवे बोर्ड चयन समिति सदस्य पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हसरत कुरैशी, अजिंदर पाल सिंह व इश्तियाक़ अली विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम का संचालन रेलवे के पूर्व हॉकी खिलाड़ी कमल किशोर ने किया ।

कल ख़ेले जाने वाले मैच

1- साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकता बनाम ईस्टर्न रेलवे कोलकता -समय प्रात : 8:00 बजे।

2-रेलवे बोर्ड नई दिल्ली बनाम साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली समय 10:00 बजे ।

3-वेस्टर्न रेलवे मुंबई बनाम वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे जबलपुर – समय दोपहर 3:30 बजे ।

4- आरसीएफ, कपूरथला बनाम एनसीआर प्रयागराज

 

(3)

समपार फाटक संख्या 326 के स्थान पर सबवे का निर्माण

झाँसी ललितपुर रेल खण्ड पर जाखलौन-जीरौन के मध्य समपार फाटक सं0 326 कि.मी. 1025/6-8 के स्थान पर सबवे/ अधोगामी पुल का निर्माण किया जाना है। निर्माण कार्य के चलते गेट को दिनांक 20.02.2023 से बन्द किया जाना था | उक्त समपार फाटक को अब दिनांक 24.03.2023 से निर्माण कार्य के चलते बंद किया जा रहा है | समपार फाटक बंद अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में समपार फाटक 325 का प्रयोग किया जा सकता है ।

Jhansidarshan.in