• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच की एतिहासिक राम बारात के रूट का निरीक्षण किया अधिकारियों ने*

ByNeeraj sahu

Sep 25, 2024

कोंच की एतिहासिक राम बारात के रूट का निरीक्षण किया अधिकारियों ने

रामलीला आयोजन समिति के सदस्यों से वार्ता कर दिक्कतें जानने की कोशिश की स्थानीय प्रशासन ने

जालौन आगामी 3 अक्टूबर को रामलीला महोत्सव के दौरान निकाली जाने वाली एतिहासिक राम बारात के रूट पर किसी तरह का अवरोध तो नहीं है, यह जानने के लिए रूट का निरीक्षण किया और रामलीला आयोजन समिति के सदस्यों से वार्ता कर दिक्कतें जानने का प्रयास किया। बताया गया कि रामलीला के पास लगा हैंडपंप खराब होने की वजह से पानी की भारी परेशानी है।
एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, सीओ कोंच अर्चना सिंह, कोतवाल अरुण कुमार राय, दरोगा भीष्मपाल सिंह ने पूरे अमले झमले के साथ मानिक चौक स्थित रामलीला भवन से पुरानी पसरट, वर्तन बाजार, चंदकुआं वाली गली का निरीक्षण करते हुए नगरपालिका को निर्देशित किया कि राम बारात वाले दिन सड़क पर जो बैंचें आदि पड़ीं हैं वे तथा सभी टिन शेड हट जाने चाहिए। पूरे रूट की अच्छे से साफ-सफाई हो और चूना डलवाएं। इस दौरान रामलीला कराने वाली मातृ संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष विजय गुप्ता भोले, मंत्री विनोद दुवे लौना, रामलीला समिति के अध्यक्ष राजकुमार निरंजन छुन्ना धनौरा, मंत्री संजय सोनी, कोषाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी, अभिनय विभाग के अध्यक्ष पीडी रिछारिया, मंत्री सुधीर सोनी, रविकांत द्विवेदी,अरविंद मिश्रा, अंशुल मिश्रा, प्रतीक मिश्रा, छोटे अग्रवाल, राजीव पटेल, अनिल पटेरिया, वंशीधर राठौर, अरुण दुवे आदि मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन….🖊️📹

Jhansidarshan.in