शारदीय नवरात्रि में डीजे पर धर्मिक गाने ही बजें, अन्य कोई बजे तो डीजे जब्त-ज्योति सिंह
रामलीला महोत्सव व शारदीय नवरात्र को लेकर कोंच कोतवाली में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
जालौन निकट भविष्य में शुरू हो रहे सनातनी त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा है और यह सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि पर्वों के दौरान किसी तरह की कोई ऐसी कमी बाकी न रह जाए जिससे किसी तरह का खलल पड़े। इसी को लेकर कोंच कोतवाली में आहूत पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने रामलीला महोत्सव और नवरात्रि जागरण मंचों से जुड़े लोगों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और अपनी अपेक्षाएं भी बताईं। एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने दो टूक कहा, डीजे पर सिर्फ धार्मिक गीत और भजन ही बजें, अन्य तरह के गाने बजे तो डीजे जब्त कर लिया जाएगा और संचालक को जेल भेजा जाएगा। कोंच कोतवाली में एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता और सीओ कोंच अर्चना सिंह व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 27 सितंबर से रामलीला महोत्सव और 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होने को लेकर रामलीला आयोजन से जुड़े लोगों के साथ साथ नवरात्रि जागरण मंचों के कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता में एसडीएम ने कहा, पर्व शांति और सद्भाव के साथ मनाएं, ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी दूसरे को दिक्कत हो। ध्यान रहे कि डीजे पर सिर्फ धर्मिक गाने ही बजेंगे, अन्य किसी तरह के गाने अगर बजे तो डीजे जब्त कर संचालक को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कोंच कोतवाल को निर्देश दिए कि डीजे वालों के नाम नंबर और आधार कार्ड कोतवाली में जमा कराएं और उन्हें अच्छी तरह से प्रशासन की मंशा समझा दें। उन्होंने यह भी कहा, मेलों में सरकारी गाड़ी को पास न देते वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सीओ ने कहा, किसी भी कीमत पर झगड़ा नहीं होना चाहिए। झगड़ा फसाद करने वालों के साथ पूरी सख्ती से निपटा जाएगा। पर्व और त्योहार हमारी भारतीय संस्कृति के आधार हैं, इन्हें मिलजुल कर मनाने का आनंद ही कुछ और है। कोतवाल ने कहा, ध्यान रहे कि भगवान के काम में कोई भी शराब पिए हुए मिला तो उसे कार्यक्रम समापन तक कोतवाली में बैठाया जाएगा। इस दौरान कोतवाल अरुण कुमार राय, अतिरिक्त निरीक्षक लल्लू राम, एसएसआई अभिलाष मिश्रा, सफाई इस्पेक्टर हरिशंकर निरजंन, विद्युत विभाग से महेंद्र सिंह, रामलीला समिति के अध्यक्ष राजकुमार निरजंन छुन्ना धनौरा, मंत्री संजय सोनी, संतोष शुक्ला, सभासद अमित यादव, अनिल पटेरिया, आकाश अग्रवाल, महेंद्र चंदेरिया, अनमोल दीक्षित, अंशुल कुशवाहा, आशीष कुशवाहा, महेंद्र सोनी, वीरु वर्मा, अंचल बिलैया, कार्तिक गोयल, श्रीयांश गुप्ता, आशीष अग्रवाल, वसंत अग्रवाल आदि रहे।