• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूँछ,झाँसी,थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न नवदुर्गा पंडाल परमिशन अनिवार्य नए नियम हुए जारी*

ByNeeraj sahu

Sep 25, 2024

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न नवदुर्गा पंडाल परमिशन अनिवार्य नए नियम हुए जारी

पूँछ झाँसी थाना परिसर में आज प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक को समपन्न किया गया जिसमें संभ्रांत नागरिकों से चर्चा करते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा कस्बा समेत क्षेत्र में आगामी नवरात्रि पर रखने बाली देवी प्रतिमाओं के स्थानों को चिन्हित किया गया साथ ही परमिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नवदुर्गा पण्डाल की परमिशन  को अनिवार्य एवं थोड़ा कठिन कर दिया गया है जिसमे आयोजको द्वारा बिजली विभाग एवं फायर सर्विस के द्वारा एनओसी लेने के बाद थाना परिसर में आवेदन के साथ ही परमिशन सम्भव हो सकेगी साथ ही बताया कि दुर्गा पंडालों के सभी 8 या 10 सदस्यों की टीम को दर्शाय एवं पंडालों में सुरक्षा के साथ ही बड़ी ही सतर्कता से आयोजन करें दीपो को सुरक्षित स्थान पर रखे एवं बिजली के सभी वायरो की प्रॉपर टेपिंग करें बैठक के अंत मे पण्डाल आयोजको से जानकारियां हासिल की गई इस दौरान मुख्य रूप से उपनिरीक्षक दलवीर सिंह, दिलीप पाण्डेय, सहित चेतराम तिवारी, रामराजा राजपूत, राजेश सेंगर, गुरदीप सिंह, अजय शुक्ल अज्जू, निर्पत लाला, रिंकू तिवारी, दयाशंकर साहू, गोविन्द सिंह, रविन्द्र कुमार, बबलू यादव, साबिर मंसूरी, अनीश मंसूरी, आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in