झाँसी/चिरगांव चार बच्चों की मां घर का जेवर व नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार=-=रिर्पोट=-=अनुराग तिवारी पत्रकार
चिरगांव निवासी अमजद खान उर्फ कल्लू की शादी 2007 में समा पुत्री दिलावर खान निवासी केलिया जिला जालौन के साथ रिती रिवाज के अनुसार हुई थी लेकिन पत्नी का चाल चलन हमेशा से ही ठीक नहीं था वह आए दिन दूसरे दूसरे लड़कों से फोन पर बात करना और उल्टी सीधी हरकतें करना लगातार घर में जारी रहता था इसके बाद शादी के कुछ समय बाद सामने चार बच्चों को जन्म दिया जिसमें तीन पुत्री और एक पुत्र है 22 वर्षीय प्रेमी केशव वंशकार विवाहिता के चारों बच्चों को लेकर फरार हो गई विवाहित विगत विगत 28 जुलाई को अपने प्रेमी के साथ किराए से कमरा लेकर ओरछा मध्य प्रदेश में रहना शुरू कर दिया लेकिन प्रेमी के परिवार ने चारों बच्चों को नहीं अपनाया और प्रेमी ने विवाहिता के चारों बच्चों के साथ मारपीट कर उनको खाने के लिए भी भोजन नहीं दिया और किया विरोध जिसकी खबर विवाहिता के ससुराल पक्ष को खबर लगी और तभी पति अपने बच्चों को लेने के लिए ओरछा पहुंच गया और चारों बच्चों को अपने साथ विवाहिता का पति साथ ले आया और अभी बच्चे पति के साथ हैं अपने दादा-दादी के घर पर ही रह रहे हैं जब पति ने कहा कि मेरे साथ घर चलो तो पत्नी ने साथ आने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि अब मैं तुम्हारे साथ रहना नहीं चाहती हूं मैं अब अपने प्रेमी केशव के साथ ही रहूंगी तुम अपने बच्चे अपने साथ ले जाओ मुझे तुमसे और तुम्हारे बच्चों से कोई भी लेना देना नहीं है और मैं अपना जीवन अपनी तरह से बताऊंगी जो भी मैंने किया है मैं खुद ही इसकी जिम्मेदार हूं