• Tue. Sep 17th, 2024

*एसपी के आदेश पर निरीक्षक व उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, कई थानेदारों पर गिरी गाज*

ByNeeraj sahu

Sep 6, 2024

एसपी के आदेश पर निरीक्षक व उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, कई थानेदारों पर गिरी गाज

उरई :० एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने अपने कार्यकाल के लगभग पचास दिन पूरे करने के बाद गुरुवार की देररात पहली गस्ती कर दी है। उन्होंने जिले में चार निरीक्षक व छह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस बदलाव में कई थानेदारों पर गाज गिरी और उन्हें पुलिस लाइन्स में तैनाती दी गई। जबकि बहुत सारे थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए इधर से उधर किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बता दे कि एसपी ने कुछ ऐसे निरीक्षकों पर भरोसा जाताया जिनकी कार्यशैली ठीक रही और विभिन्न सेलो की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे। ऐसे उपनिरीक्षकों व निरीक्षकों को थाने की जिम्मेदारी दी गई। गुरुवार की देररात को एसपी ने आदेश जारी कर सदर कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे कृष्ण बिहारी मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर सेल नियुक्त किया, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक शशिकांत चौहान को प्रभारी निरीक्षक थाना डकोर नियुक्त किया, इसके आलावा पुलिस लाइन में ही तैनात दूसरे निरीक्षक पप्पू सिंह यादव को प्रभारी निरीक्षक थाना माधौगढ़ बनाया गया। वहीं थाना चूरखी में तैनात निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय को पुलिस लाइन, और पुलिस लाइन से ही उपनिरीक्षक शिवशंकर को चूरखी थाना भेजा। अभी तक गोहन थाने में तैनात रहे दिव्य प्रकाश तिवारी पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें नदीगांव थानाध्यक्ष की कमान सौंपी, तो वहीं सदर कोतवाली की मंडी चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक प्रभात सिंह को थाना कदोरा की जिम्मेदारी सौपी गईं।कोटरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक वरुण प्रताप सिंह को गोहन थाना, कदोरा थाने में तैनात उपनिरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय को कोटरा थानाध्यक्ष, तो वहीं नदीगांव थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा को पुलिस लाइन में नियुक्त किया गया है। किया गया, तबादला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

*रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹*