एसपी के आदेश पर निरीक्षक व उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, कई थानेदारों पर गिरी गाज
उरई :० एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने अपने कार्यकाल के लगभग पचास दिन पूरे करने के बाद गुरुवार की देररात पहली गस्ती कर दी है। उन्होंने जिले में चार निरीक्षक व छह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस बदलाव में कई थानेदारों पर गाज गिरी और उन्हें पुलिस लाइन्स में तैनाती दी गई। जबकि बहुत सारे थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए इधर से उधर किया गया।
