• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*म.प्र. का शातिर अपराधी को तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*

ByNeeraj sahu

Sep 5, 2024

म.प्र. का शातिर अपराधी को तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

समथर झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी व क्षेत्राधिकारी मोठ हरीमोहन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 04.09.2024 को थानाध्यक्ष समथर अजमेर सिंह भदौरिया मय हमराह पुलिस बल द्वारा देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था रोक थाम जुर्म व रात्रि गस्त मे थे जैसे ही थानाध्यक्ष मय सरकारी गाडी व मय हमराह पुलिस बल के साथ गस्त करते हुये पण्डोखर बार्डर पर बने स्वागत गेट के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति पण्डोखर बार्डर की तरफ से आ रहा था किन्तु पुलिस की सरकारी गाडी देखकर पीछे मुडकर तेज कदमो से वापस पण्डोखर बार्डर की तरफ जाने लगा संदिग्ध प्रतीत होने पर टोका व नाम पता पूछने के लिये पास में जाकर गाडी को रोका तो सकपका कर रुक गया वही स्वागत गेट के नीचे पण्डोखर की तरफ संदिग्ध व्यक्ति से नाम व पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम शिवम यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम विस्टोन थाना पृथ्वीपुर जिला निवाडी (म०प्र०) उम्र करीब 23 वर्ष बताया जिसके जामा तलाशी से पहने हुए पैन्ट की दाहिनी जेब से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस मिला। जिसके सम्बन्ध में थाना समथर पर मु0अ0सं0 152/24 थारा 3/25 Arms Act का अभियोग पंजीकृत हुआ। अभियुक्त शिवम यादव उपरोक्त के विरूद्ध म.प्र. कई थानों में हत्या तूट जैसे जघन्य अपराध पंजीकृत है और जो म.प्र. के कई थानो के अभियोगो से सम्बन्धित है। अभियुक्त शिवम यादव उपरोक्त को विधिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित माननीय न्यायालय भेजा गया शिवम यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम विस्टोन थाना पृथ्वीपुर जिला निवाडी (म०प्र०) उम्र करीब 23 वर्ष बरामदगी अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा देशी 315 बोर नाजायज चालू हालत में व 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद किये गये
गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष समथर अजमेर सिंह भदौरिया उ0नि0 मिथलेश कुमार अमरदीप आदि
अपराधिक इतिहास 1 मु.अ.सं. 340/2021 थारा 294/302/323/324/34/341/506 भादवि थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी म.प्र. 2 मु.अ.सं. 176/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना ओरछा जिला निवाड़ी म.प्र. 3 मु.अ.सं. 65/24 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना ओसा जिला निवाड़ी म.प्र. 4 मु.अ.सं. 338/24 धारा 296/125/351 3 /3(5) बीएनएस व 25:27 आर्म्स एक्ट थाना ओरछा जिला निवाडी म.प्र.
मु.अ.सं. 147/24 धारा 309 6/61 (2)/328 बीएनएस व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना दिनारा जिला शिवपुरी म.प्र.

Jhansidarshan.in

You missed