• Tue. Sep 17th, 2024

*चिरगाँव शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विद्या मंदिर में हुआ शिक्षकों का सम्मान*

ByNeeraj sahu

Sep 6, 2024

चिरगाँव शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विद्या मंदिर में हुआ शिक्षकों का सम्मान

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिरगांव में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय में कार्यरत आचार्यों का विद्यालय की सम्मानित प्रबंध समिति द्वारा श्रीफल एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया | उक्त कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार मिश्रा ने प्रधानाचार्य आनंद कुमार झा के कुशल दिशा निर्देशन में उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया| विद्यालय की छात्र संसद ने भी आचार्य बन्धुओं का इस अवसर पर सम्मान किया | इस पुनीत अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक बन्धुओं प्रेम नारायण गुप्त , जय कृष्ण रस्तोगी, राम प्रकाश पटेरिया का भी विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा सम्मान किया गया | विद्यालय के भैया बहनों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने अपने विचार सभी के समक्ष रखें | इस अवसर पर चिरगांव थाना अध्यक्ष तुलसीराम पांडे ने सभी भैया बहनों को गुरु का सम्मान करने एवं उन्हीं के दिशा निर्देशन में जीवन पथ पर चलने का सुझाव दिया| विद्यालय के चशस्वी प्रबंधक रमाकांत नीखऱा ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को समाज के प्रति अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया तथा इस कार्यक्रम के आयोजन में लगे हुए बंधुओं एवं आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया| अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया| इस अवसर पर विद्यालय में कृष्ण बिहारी नगरिया, सुरेश चंद्र बृजपुरिया ,महेश खंताल, देवी दास साहू, जय कृष्ण रस्तोगी, प्रेम नारायण गुप्त ,रामसेवक सोनी, भवानी प्रसाद गुप्त ,विनय कुमार सहित विद्यालय के पुरातन छात्र एव विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ