★ *चोरी की बोलेरो गाड़ी सहित दबोचा गया चोर, तमंचा भी बरामद, नदीगांव पुलिस ने एमपी की अंतरराज्यीय सीमा से गिरफ्तार किया*
★ *कोंच समाचार:-* नदीगांव पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। थाने की सीमा से लगते एमपी बॉर्डर से पुलिस ने एक चोर को धर दबोचा है, उसके पास से चोरी की गई बोलेरो गाड़ी व तमंचा भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में उसे जेल भेज दिया है।
★ नदीगांव पुलिस ने मध्य प्रदेश के गांव बुढेरा जिला दतिया निवासी देवेंद्र सिंह परिहार पुत्र शिवराज सिंह की तहरीर पर बोलेरो गाड़ी नंबर एमपी 07 सीजे 1592 की चोरी का मामला शनिवार को दर्ज किया था। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जाने वाले अभियान के तहत रविवार की सुबह थाना पुलिस सीमावर्ती एमपी के बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच उसने चोरी हुई बोलेरो गाड़ी सामने से आती दिखी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने के बजाए दौड़ा दी। पुलिस ने ग्राम गिदवासा के पास उसे धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोनू उर्फ मोहन स्वरूप पुत्र भगवती प्रसाद निवासी लहार जिला भिंड बताया गया है। उसके पास से 12 बोर तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाते हुए उसे जेल भेज दिया है। पकड़ा गया अभियुक्त एक शातिर बदमाश है, उस पर एमपी और यूपी के विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।