• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अंततः निष्कर्ष और शालू की शादी हो गई कोतवाली में*

ByNeeraj sahu

Sep 2, 2024

*अंततः निष्कर्ष और शालू की शादी हो गई कोतवाली में*

*कोंच समाचार:- प्रेमी जोड़े ने कानून के शिकंजे में खुद को फंसता देख एक-दूसरे का हो जाना ही बेहतर समझा। प्रेमी जोड़े ने शनिवार को कोतवाली में पुलिस के सामने एक दूसरे को माला पहनाकर अपनी गृहस्थी बसा ली, दरोगा सिपाही इस शादी के साक्षी बने।

★ कानून के शिकंजे में आए प्रेमी जोड़े 24 वर्षीय निष्कर्ष और 20 वर्षीय शालू की शादी शनिवार को कोतवाली में शादी संपन्न हो ही गई। हंसी खुशी दोनों ने पारिवारीजनों व पुलिस की मौजूदगी में एक दूजे को माला पहनाई और आशीर्वाद लिया। बता दें कि मोहल्ला गांधीनगर निवासी निष्कर्ष उर्फ बॉबी कुशवाहा और उसी मोहल्ले की शालू वर्मा के बीच दोस्ती कब प्यार में बदल गई इसका उन्हें पता ही नहीं चला। कई वर्षों तक चले इस प्यार में कुछ समय पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच खटास आ गई थी। शालू ने मामले को लेकर जब कोतवाल पुलिस से शिकायत की तो सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलवाया और समझाया। पुलिस के समझाने पर निष्कर्ष और उसके परिजन सहमत हो गए जिसके बाद रविवार को निष्कर्ष और शालू की शादी कोतवाली में संपन्न करा दी गई। 

रिपोर्ट,दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in