इलाज के दौरान हुई मुबीन खान की मौत,रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ
झांसी।।मोठ समथर थाना क्षेत्र ग्राम साकिन में दो बाईकों की आमने सामने जोर दार टक्कर दिनांक को हो गई थी जिस मैं तीन घायल हो गए थे जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें झांसी रिफर किया गया था मुबीन खान की ज्यादा तबियत बिगड़ी तो वहां से ग्वालियर रिफर किया गया था जहां पर। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई मौत की खबर जैसे ही गांव में लगी पूरे गांव में गम का माहौल हो गया हर आंख नम थी जैसे किसी को यकीन नहीं हो रहा था की बुबीन इस दुनियां से अलविदा हो गया जैसे ही ये खबर मां बाप को बताई तो रो रो कर बुरा हाल है आप को बता दें आज से करीब पांच साल पहले छोटा लड़का समीम खान जो झांसी में रेलवे सर्विस करता था मोटर साइकिल टक्कर से मौत हो चुकी है जिसका गम मां बाप भूले नहीं थे दूसरा पहाड़ गम का टूट पड़ा गांव की हर एक आंख नम थी मुबीन खुश दिल मिजाज मिलन सार वयक्ति था जिन का अंतिम संस्कार मुस्लिम रीत रिबाज से साकिन में किया गया।
रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ