पांच बैट्री चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान और तमंचा बरामद, शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी
झांसी। लहचूरा थाना पुलिस ने पांच बैट्री चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से चोरी हुई बैटरी तथा एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। यह किसानों के वाहनों और सोलर प्लांट से, अपने शौक पूरे करने के लिए बैटरी चोरी करते थे। बताया गया है कि विगत 29 अगस्त को ग्राम सोनकपुरा निवासी रामकुमार कुशवाहा तथा ग्राम चकारा निवासी अच्छेलाल ने लहचूरा पुलिस से बैटरी चोरी होने के संबंध में शिकायत की थी। जिस पर थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था। चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया था। रविवार को लहचूरा थाना अध्यक्ष अरुण तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक लालसिंह और विशाल राजपूत पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग के दौरान उनके मुखबिर के माध्यम से चोरी हुई बैटरी के संबंध में सूचना मिली। उन्होंने तत्परता से मुखबिर के बताए स्थान सोनकपुरा सड़क से 100 मीटर आगे देखा तो झाड़ियों में पांच व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। उनकी तलाशी और पूछताछ में चोरी हुई 04 बैटरी तथा एक 315 बोर अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने पांचो अभियुक्त ग्राम सोनकपुरा निवासी 19 बर्षीय नीकेश अहिरवार,20 बर्षीय शीतल अहिरवार 21 बर्षीय राघवेंद्र वंशकार, 20 बर्षीय मिथुन कुशवाहा तथा ग्राम धबाकर निवासी 26 बर्षीय हरिओम कोरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया कि पांचो अभियुक्त अपने शौक पूरे करने के लिए किसानों के मकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर तथा अन्य वाहनों और खेतों पर लगे सोलर प्लांट आदि की बैटरी चोरी करते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक लाल सिंह, विशाल राजपूत, हेड कांस्टेबल उदयभान, कांस्टेबल अनुराग शुक्ला, प्रवीण कुमार, शरद कुमार शामिल थे।