★ अम्बेडकरनगर में फंदे से लटका मिला शिक्षक का शवः जालौन के रहने वाले थे, सुल्तानपुर में थी तैनाती
★ अम्बेडकरनगर में एक शिक्षक का संदिग्ध परिस्थितियों में लटका शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिक्षक के स्कूल नहीं पहुंचने पर प्रिंसिपल ने फोन किया तब मामले की जानकारी हुई।
★ जालौन जिले के रहने वाले शिवेंद्र सिंह सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय जजरही दोस्तपुर में शिक्षक के पद पर तैनात थे। अकबरपुर थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी में उनका शव किराये के मकान में मिला। शिक्षक के स्कूल नहीं पहुंचने पर प्रिंसिपल ने उन्हें फोन किया, लेकिन जब उनका फोन नहीं उठा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
★ पुलिस ने अकबरपुर थाना इलाके की इंद्रलोक कॉलोनी में शिक्षक के मकान पर जाकर देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बावजूद दरवाजा न खुलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो शिक्षक का शव फंदे से लटका हुआ था। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।