आसामानी आफत से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने लिया बाढ़ की तैयारियों का जायजा,
डीएम, एसपी ने बेतवा नदी किनारे बसे गांवों का लिया जायजा,
संभावित बाढ़ को देखते हुए किया निरीक्षण,
राजघाट और माताटीला बांध से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बेतवा नदी के जलस्तर में हुई अचानक बढ़ोत्तरी,
खतरे के निशान से लगभग 1 मीटर नीचे बह रही बेतवा नदी,
नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को डीएम, एसपी ने अलर्ट रहने की कही बात,
डीएम बोले अभी नहीं है जालौन में बाढ़ की स्थिति,
82 बाढ़ चौकियां को किया गया अलर्ट ,
खतरा होने पर सभी को निकाल लिया जाएगा सुरक्षित।
रविकांत द्विवेदी रिपोर्टर, जालौन
Post Views: 22